अमरावती

संचारबंदी में शिवभोजन थाली जरुरतमंदों के लिए वरदान

शुक्रवार को राज्यभर में 1 लाख 38 हजार थाली का वितरण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – राज्य में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगायी गई संचारबंदी के चलते शिवभोजन थाली की मांग बढ रही है. लॉकडाउन के दौरान गरीबों व जरुतमंदों के लिए शिवभोजन थाली वरदान साबित हो रही है.
बता दें कि राज्य सरकार की यह महत्वकांक्षी योेजना 2020 में 26 जनवरी से कार्यान्वित की गई थी. जिसमें गरीब व जरुतमंदों को 10 रुपए में शिवभोजन थाली उपलब्ध करवायी जा रही थी. पिछले साल कोरोना की पार्श्वभूमि पर शिवभोजन थाली के दाम 5 रुपए कर दिए गए थे किंतु अब 15 अप्रैल से शिवभोजन थाली का वितरण गरीब व जरुरतमंदों को नि:शुल्क करवाया जा रहा है जिसमें राज्यभर में शिवभोजन थाली की मांग बढी है.
शुक्रवार को संपूर्ण राज्यभर में गरीब जरुरतमंदों को 1 लाख 38 हजार 737 शिवभोजन थाली वितरीत की गई. जबकि बीते 14 अप्रैल को 92 हजार 363 शिवभोजन थाली लाभार्थियो को उपलब्ध करवायी गई थी. राज्य सरकार के खाद्य नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण के अधिकारी ने बताया कि राज्य में हर रोज 1 लाख 50 हजार 253 थाली वितरीत करने की मंजूरी राज्य सरकार द्बारा दी गई है. राज्य में 908 शिवभोजन थाली केंद्रों पर शिवभोजन थाली वितरीत की जाती है. 15 अप्रैल से राज्य सरकार द्बारा शिवभोजन थाली नि:शुल्क वितरीत करने का निर्णय लिया गया था. जिसका लाभ राज्य के गरीब जरुरतमंद लोग ले रहे है.

  • इस प्रकार बढ रही मांग

तारीख         कुल वितरीत शिवभोजन थाली
30 अप्रैल              1,38,737
29 अप्रैल              1,38,302
28 अप्रैल              1,29,31
27 अप्रैल              1,37,577
26 अप्रैल              1,36,930
25 अप्रैल              1,31,979
24 अप्रैल              1,36,567

  • जिला निहाय थालियों का वितरण

राज्य में शुक्रवार को वितरीत की गई शिवभोजन थालियों की जिला निहाय स्थिती. नागपुर में 5605, अकोला में 3081, अमरावती में 3330, नासिक में 9490, औरंगाबाद में 3783, बीड में 3056, भंडारा में 1506, जलगांव में 5069, नांदेड में 3610, उस्मानाबाद 1614, यवतमाल 3421, वाशिम 2131, वर्धा 1366 इन जिलों में शिवभोजन थालियों का वितरण किया गया.

  • वितरण का समय बढाया गया

राज्य सरकार द्बारा शिवभोजन थाली केंद्रों पर शिवभोजन थाली वितरीत करने का समय 12 से 2 बजे तक किया गया है. जिसमें केंद्र संचालकों द्बारा वितरण का समय बढाने की मांग की जा रही है. उन्होंने सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक समय बढाने की मांग की है. उनका कहना है कि, बहुत से लोगों को रात का भोजन नहीं मिल पाता समय बढा दिया तो आसानी से उन्हें भोजन उपलब्ध होगा.

  • अमरावती जिले में 3330 थाली का वितरण

संचारबंदी के चलते शुक्रवार को संपूर्णराज्य भर में 1 लाख 38 हजार 737 शिवभोजन थाली का वितरण किया गया. वहीं अमरावती जिले के शिवभोेजन थाली केंद्रों पर 3330 थाली का वितरण किया गया. अन्य जिलों की तरह अमरावती जिले में भी लॉकडाउन के चलते शिवभोजन थाली की मांग बढी ऐसी जानकारी आपूर्ति विभाग अधिकारी टाकसाले ने दी.अनिल टाकसाले ने बताया कि अमरावती शहर में बसस्थानक, कृषि उत्पन्नबाजार समिति परिसर पंजाबराव देशमुख,वैद्यकीय महाविद्यालय, इर्विन अस्पताल के पास स्थित खापर्डे बगीचा परिसर के अलावा जिले की 14 तहसीलाेंं में शिवभोजन थाली केंद्र स्थापित किए गए. इन केंद्रों पर गरीब व जरुरतमंदों को निशुल्क शिवभोजन थाली वितरीत की जा रही है.

Related Articles

Back to top button