शिवगड पर साकार होगी ऐतिहासिक शिव सृष्टी
शिव जयंती पर छत्रपती शिवाजी महाराज को अभिवादन कार्यक्रम
* जाहीर व्याख्यान का आयोजन 19 को
अमरावती/दि.16– अमरावती मनपा व शिवगड संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश बूब के अथक प्रयासों से शिवकालीन ऐतिहासिक घटना, छत्रपती शिवाजी महाराज के इतिहास पर आधारित विविध शिल्प का निर्माणकार्य शुरु है. इस शिव जयंती को भविष्य में निर्माण होने वाले शिव सृष्टी की जानकारी जानने के लिए व आपके पास छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित शिव संकल्प हो तो 19 फरवरी को छत्रपती शिवाजी महाराज शिव जयंती को अभिवादन जाहीर व्याख्यानमाला कार्यक्रम में आते समय डॉक्युमेंट्स के स्वरुप में लेकर आने कहा गया है.
अभिवादन समारोह का आयोजन 19 फरवरी की सुबह 9 बजेे व जाहीर व्याख्यान सुबह 10 बजे होगा. जिसमें व्याख्याता प्रा. निलेश सोनटक्के का अष्टपैलू व्यक्तित्व छत्रपती शिवराय विषय पर व्याख्यान होगा. मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर, प्रमुख मेहमान के रुप में महापौर चेतन गावंडे,विधायक सुलभा खोडके,पूर्व विधायक डॉ.सुनील देशमुख,सभागृह नेता तुषार भारतीय,विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत, मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर,जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे,तहसीलदार संतोष काकडे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व महापौर व नगरसेवक विलास इंगोले,स्वीकृत नगरसेवक मिलिंद चिमोटे, प्रबंध संपादक प्रदीप देशपांडे, स.पुलिस निरीक्षक प्रशाली काले, समता पर्व प्रतिष्ठान के सुधाकर तलवारे,प्रसिद्धी मीडिया संचालक सुनील देशमुख आदि मान्यवरों की उपस्थिति में शिवजयंती उत्सव शिवगड (शिवटेकड़ी) में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में शिवप्रेमियों से उपस्थित रहने का आवाहन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश बूब व सार्वजनिक शिवजयंती उत्सव समिति के समन्वयक संजय ठाकरे ने किया है.