अमरावती

नांदगांव खंडेश्वर में शिवाई राजा की विसर्जन शोभायात्रा रही आकर्षण

ढोल पथक, दिंडी व महाबली हनुमान की झांकी ने मोहा

नांदगांव खंडेश्वर/दि.3– यहां के शिवाई गणेशोत्सव मंडल ने गणेशोत्सव में पूरे दस दिनों तक सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक आदि विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन कर गांव के नागरिकों को लोकमान्य तिलक के विचारों के गणेशोत्सव का दर्शन कराया. गांव के वीर सुपुत्र शहीद पंजाब उईके की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. मंडल की ओर से डॉ.रामपाल महाराज का समाजप्रोबधन पर कीर्तन, गांव के मेधावी विद्यार्थी, खिलाडी, सरकारी सेवा शामिल बच्चों का सत्कार समारोह, नेत्रहीन कलाकारों का ऑर्केस्ट्रा, गणपति गीत पर नृत्य व वेशभूषा आदि विविध कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विधायक प्रताप दादा अडसड, अभिजित पाटील ढेपे, प्रा. नितीन टाले, सदानंद जाधव, निलेश विश्वकर्मा, राजेश पाठक, संजय पोफले, अक्षय पारसकर ने भेंट देकर शिवाई गणेशोत्सव मंडल के कार्य की प्रशंसा की. इस अवसर पर आयोजित महाप्रसाद का हजारों भक्तों ने लाभ लिया. गणोशोत्सव के आखरी दिन भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकालकर बप्पा को विदाई दी गई. शोभायात्रा में महाबली हनुमान की झांकी ने नांदगांव वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस शोभायात्रा में शिव साम्राज्य ढोल पथक, दिंडी, शिवाजी महाराज, शहीद पंजाब उईके की प्रतिमा, तथा अन्य महापुरूषों की प्रतिमा, संदेश देनेवाले फलक का समावेश था. भक्तिभाव के साथ पार्वती नंदन को विदाई दी गई. विसर्जन शोभायात्रा में शामिल झांकियों को देखने लोगों की भीड उमडी. सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए मंडल के अध्यक्ष आकाश काकडे, सचिव योगेश झिमटे, मयूर काकडे, अमन काकडे,ओम काकडे, ऋषिकेश काकडे, सागर सोनोने, शुभम काकडे, राहूल मुके, किशोर काकडे, कुणाल काकडे, अक्षय मुके, तन्मय काकडे, अतुल काकडे, मंडल के मार्गदर्शक सुरेश काकडे, दत्तू काकडे, प्रदीप काकडे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button