अमरावतीमुख्य समाचार

न्यू आजाद मंडल में रही शिवजयंती की धूम

अमरावती/दि.19– स्थानीय खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल में छत्रपति शिवाजी महाराज का सिंहासनारूढ पुतला स्थित है. जिसे प्रतिवर्ष गणेशोत्सव के दौरान उत्सवमूर्ति के तौर पर प्रयोग में लाया जाता है. आज शिवजयंती के उपलक्ष्य में इस भव्य-दिव्य पुतले की साफसफाई करने के साथ ही मंडल के पदाधिकारियों द्वारा पुतले पर माल्यार्पण भी किया गया. साथ ही पूरे सालभर इस पुतले की देखरेख करनेवाले मंडल के कार्यकर्ताओं का भावपूर्ण सत्कार भी किया गया. पश्चात इस प्रतिमा को हर्षराज चौक ले जाया गया. जहां पर शाम 6 बजे शिवजन्मोत्सव निमित्त इस पुतले की भव्य आरती की गई. राजाराम प्रतिष्ठान की अध्यक्षा व पूर्व महापौर किरण महल्ले की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों शिवपूजन किया गया. इस समय योध्दा ढोल-ताशा व ध्वज पथक अकोला द्वारा आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तूति दी गई.

Back to top button