अमरावती

श्रीराम मंदिर चौक में उत्साह से मनाया शिवजयंती उत्सव

पुण्याई महिला बचत गट का उपक्रम

मोर्शी /दि. २३-मोर्शी शहर के श्रीराम मंदिर चौक में प्रतिवर्ष की इस वर्ष भी श्रीसंत गजानन महाराज मंदिर परिसर में मनाई गई. पुण्याई महिला बचत गट द्वारा शिवजयंती उत्सव समारोह का आयोजन किया गया था. सर्व प्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने पुण्याई महिला बचत गट की शिल्पा मुलेे, वंदना ढोंगे, दीपाली शेवाले, शिला नगरकर, संगीता ठाकरे, प्रतिक्षा गंगाले, किरण राऊत, राखी सरोदे, मंगला गंगाले, मिनाक्षी जामोदकर, सीमा मुले, प्रियंका डपकी, माला कराले, कुमुद थाटे, प्रांजली ढोंगे, वंशीका मुले, सोनाली शेवाले ने प्रयास किए. छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती की गई. पश्चात पोवाडा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में गणेशराव मुले, महेश ठाकरे, पत्रकार गजानन ढोंगे, हिमांशु गंगाले, आर्यन मुले, सोहम जामोदकर, विराग डपकी, प्रणव मुले, प्रज्ञेश सरोदे, दादू राऊत उपस्थित थे.

Back to top button