विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में मनाई शिवजयंती
विद्यार्थी व शिक्षकों ने साकार किया शिवाजी महाराज का चित्र
धामणगांव रेल्वे/ दि.21 – मातृभूमि की सुरक्षा में अपना संपूर्ण जीवन अर्पित करने वाले हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती स्थानीय धामणगांव एजुकेशन सोसायटी व्दारा संचालित विद्या निकेतन सीबीएसई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर छत्रपती शिवाजी महाराज के प्रतिमा का पूजन कर विद्यार्थियों व्दारा स्वतंत्रता वीर सावरकर व्दारा लिखित जय-जय शिवराया आरती प्रस्तुत की गई और छत्रपती शिवाजी महाराज की नाटिका भी प्रस्तुत की गई.
विद्यार्थियों व शिक्षकों व्दारा साकार किए गए छत्रपती शिवाजी महाराज के चित्र व फलक का संचालक राजेंद्र जोशी के हस्ते पूजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन नकुल महामुने ने किया. इस समय सागर ठाकरे, आभा चौधरी, दिप्ती हरतालकर, मानवी पोल, रेणुका भागवत, प्रीति नैन, प्रविण भगत, जयंत मुले मनोज घुवे, सूरज पुरी, शेखर राउत, अतुल ठाकरे, विनोद ठोंबरे, देवेंद्र गोवारे, मधुकर निखार सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.