शिवाजी कृषि महा. के सीसीटीवी फुटेज जप्त किये पुलिस ने
बुटीबोरी निवासी तनुश्री की मौत के मामले की चल रही जांच
* एक फूटेज में तनुश्री अपने दोनों बच्चों के साथ दिखाई दी
अमरावती/दि.29-विगत दिनों स्थानीय वेलकम पाइंट परिसर स्थित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय व प्रशिक्षण केेंद्र की पुरानी इमारत के पास नागपुर जिलांतर्गत बुटीबोरी परिसर में रहनेवाली तनुश्री नामक महिला की लाश बरामद हुई थी. साथ ही मौके से उसके दो बच्चे भी मिले थे. हालांकि उस पुरानी इमारत में लगे सीसीटीवी कैमेरोें के केबल निकले हुए थे. अत: वहां से पुलिस को सहायता नहीं मिली. किंतु पुलिस ने कॉलेज परिसर में अन्य स्थानों पर लगे और कार्यरत सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू किया है. जिसमें से एक फुटेज में तनुश्री अपने दोनों बच्चों के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में अब पुलिस ने इस परिसर में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को जप्त कर लिया है.
वहीं पता चला है कि, पुलिस अब इस मामले की जांच को आगे बढाते हुए नागपुर के बुटीबोरी से लेकर अमरावती तक विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि, तनुश्री नामक यह महिला अपने दोनों बच्चों के साथ नागपुर से कब और कैसे अमरावती के लिए निकली और क्या उस समय उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी था. स्थानीय गाडगेनगर पुलिस के लिए यह मामला अब भी काफी पेचिदा बना हुआ है और गाडगेनगर के थानेदार आसाराम चोरमले इस मामले की गुत्थी को सुलझाने हेतु पूरे प्रयास कर रहे है.