अमरावती

शिवाजी कृषि के विद्यार्थी एमपीएससी में फर्स्ट

देशमुख, बुटे, टाकरखेडे, सुलताने की सफलता

अमरावती/ दि. 22- श्री शिवाजी शिक्षा संस्था संचालित शिवाजी कृषि महाविद्यालय के छात्र नीलेश देशमुख ने एमपीएससी की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया. उसी प्रकार अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण की है. गुणवत्ता सूची में जगह बनाई है. जिसके लिए संस्थाध्यक्ष भैयासाहब उर्फ हर्षवर्धन देशमुख ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है. उसी प्रकार छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले, छात्र फोरम के संयोजक प्रा. प्रताप निकम, प्रा. किरण बुधावत, डॉ. सुलभा सरप, डॉ. गौतम को दिया है.
उल्लेखनीय है कि लोकसेवा आयोग द्बारा कृषि सेवा स्पर्धा परीक्षा अंतर्गत राजपत्रित अधिकारी वर्ग 1 और वर्ग 2 पदों के लिए स्पर्धा परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें अमरावती के नीलेश देशमुख ने सर्वप्रथम आने का गौरव प्राप्त किया. इसी परीक्षा में दीपक बुटे, प्रदेश में 9 वां, अनिकेत टाकरखेडे 20 वां, संचित डाखोरे 36 वां, पवन सुलताने 70 वां रहा. उसी प्रकार आयबीपीएसएएफओ की राष्ट्रीय स्तर की एक्जाम में प्रियंका ढगे, सागर वाकडीकर, पंकज जाधव, गोपाल कुटे, वर्षा कांबले, पायल तायडे, प्रांजली कदम, सागर चिंचे, प्रणिता गायकवाड, रोहित जांभुलकर, अतुल पाटिल, पवन सुलताने, भूषण गजभिए, पवन लोटे, राम इंगले प्रणय गणवीर, पवन बुधवत,कांचन झुकाते ने विविध बैंकों में एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफीसर बनने का गौरव प्राप्त किया. सभी विद्यार्थियों ने कॉलेज की परंपरा कायम रखी. नियमित कक्षाएं प्रैक्टीकल और प्राध्यापकों के पढाने एवं समय समय पर मार्गदर्शन से विद्यार्थी सफल रहें हैं.

 

Related Articles

Back to top button