अमरावती

शिवाजी कला महाविद्यालय का बॉल बॅडमिंटन खेल में वर्चस्व

पुरूष टीम ने पांच बार अजिंक्य पद प्राप्त किया

अमरावती/ दि. 22- 12 से 15 दिसंबर दौरान संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ आंतर महाविद्यालयीन बॉल बॅडमिंटन स्पर्धा का आयोजन राजश्री शाहू महाराज महाविद्यालय में किया गया था. इस स्पर्धा में शिवाजी कला महाविद्यालय की पुरूष टीम ने पांच बार अजिंक्य पद प्राप्त किया. विजयी टीम ने शुरूआत में श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय अमरावती टीम पर 35-22, 35-15 ऐसी सरल दो सेट में एक तरफा विजय प्राप्त की. उसके बाद केशरबाई लाहोटी टीम पर 35-19, 35-12 इस प्रकार सरल दो सेट में विजय प्राप्त कर ए झोन के फाइनल में प्रवेश किया. उसके बाद पहले सेट 33-30, 35-24 इस प्रकार जीत कर आंतर महाविद्यालयीन स्पर्धा में पांचवी बार अजिंक्यपद प्राप्त कर बॉल बॅडमिंटन खेल में सत्र 2018-19 से अपना वर्चस्व किया.
विजयी टीम में उज्वल खेकडे, विशाल गंगोले, संकेत राखोंडे, विशाल आठवले, करण सोनेवाल, इरफान खान, आर्यन पठाण, रूपेश शिंदे, प्रज्वल प्रजापति व विशाल बोबडे ने अपने उत्तम खेल के जोर पर विजय प्राप्त की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों के हाथों चॅम्पियनशिप ट्रॉफी देकर टीम को गौरवान्वित किया गया. महाविद्यालय की इस सफलता से संबंध में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू, संस्था के सचिव भैयासाहब कडू, संस्था के सभी पदाधिकारी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लुंगे ने सभी खिलाडियों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button