शिवाजी बहु. मंडल की ओर से जरूरतमंद महिला को साइकिल प्रदान
वनसंरक्षक अधिकारी कविटकर का सराहनीय कार्य
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – घर की आर्थिक स्थिति गंभीर होने के कारण शहर की एक युवती रोज सुबह पेपर बाटने का काम करती है. परंतु इस काम के लिए उसके पास सायकल न होने से उसे परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसको देखते हुए स्थानीय शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल की ओर से उसे साईकिल वितरित की गई.
इस युवती का नाम कु. रेखा शंकरराव साकोम (गाडगेनगर है).उसने १२ वी की शिक्षा पूर्ण की है. घर की आर्थिक स्थिति गंभीर होने से वह रोज सुबह नागरिको के घर जाकर पेपर बांटने का काम करती है. इसके लिए उसे साइकिल की जरूरत थी. उसकी इस आवश्यकता को पहचानकर सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत पूर्व सहायक वनसंरक्षक अधिकारी अशोकराव कविटकर द्वारा शिवाजी बहुउद्देशीय मंडल की ओर से उसे साइकिल प्रदान की गई. अशोक कविटकर यह सहा. वनसंरक्षक अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए है. उन्हें हर महिने में मिलनेवाली पेंशन से वे हर माह शालेय विद्यार्थियों को सामग्री वितरित करते है. उसी के साथ गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थी युवक व युवती को उनकी जरूरतनुसार सामग्री का भी वितरण करते है.