अमरावती

शिवाजी बीपीएड के पास लावारिस बैग मिलने से हडकंप

बम शोधक व नाशक पथक तुरंत पहुंचा मौके पर

बैग में कोई विस्फोटक नहीं मिलने से सभी ने ली राहत की सांस
अमरावती-/दि.12 गत रोज जहां शिवाजी बीपीएड कॉलेज में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु मतदान की गहमागहमी चल रही थी, वहीं शिवाजी बीपीएड कॉलेज के दूसरे गेट के सामने पंचवटी चौेक से गर्ल्स हाईस्कुल चौक की ओर जानेवाले रास्ते पर काले रंग की एक कॉलेज बैग सडक पर लावारिस पडी दिखाई दी. इस बैग में कोई विस्फोटक होने की आशंका के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. जिसकी जानकारी मिलते ही बम शोधक व नाशक पथक तुरंत मौके पर पहुंचा. जिसके द्वारा की गई जांच-पडताल में पता चला कि, इस बैग में कोई विस्फोटक नहीं है. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
जानकारी के मुताबिक कल रविवार 11 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे के आसपास पंचवटी चौक से गर्ल्स हाईस्कुल चौक की ओर जानेवाले रास्ते पर शिवाजी बीपीएड कॉलेज व शिवाजी अध्यापक विद्यालय के सामने सडक पर काले रंग की एक कॉलेज बैग पडी रहने की जानकारी कुछ लोगों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष व डायल 112 हेल्पलाईन क्रमांक को दी. ऐसे में गाडगेनगर पुलिस के साथ ही बम शोधक व नाशक पथक अपने प्रशिक्षित श्वान एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पर बीडीडीएस पथक ने अपने विशेष यंत्रों के जरिये इस बैग की जांच-पडताल की. जिसके जरिये पता चला कि, बैग में कोई विस्फोटक नहीं है. इसकी पुष्टि करने के बाद जब इस बैग को खोला गया, तो इसमें कुछ कपडे और मोबाईल की बैटरी बरामद हुए. जिसके चलते अनुमान लगाया गया कि, यहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति की बैग नीचे गिर पडी. जिसकी ओर संबंधित व्यक्ति का ध्यान नहीं था. ऐसे में अब बैग के मालिक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button