अमरावती

शिवाजी महाविद्यालय की छात्रा ने किसानों को दिया मार्गदर्शन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था, अमरावती द्वारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्न श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय की छात्रा स्नेहा राजेन्द्र ढोके ने वडगांव (माहोरे) के किसानों को बुरशीनाशक द्रावण, निंबोली अर्क द्रावण तैयार करने, गांडुल खाद तैयार करना तथा सेंद्रीय खेती के संबंध में मार्गदर्शन किए.
इसके अलावा सेंद्रिय खाद का उपयोग व कीटनाशक फवारणी का प्रयोग करके दिखाया. यह कार्यक्रम श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी प्रा. मीरा ठोके तथा प्रा. शीतल चितोडे, प्रा. कल्पना पाटिल, प्रा.निलेश फुटाणे, प्रा. जयश्री कडु तथा प्रा.अनिल बोंडे, प्रा. नीरज निस्ताने, प्रा.हरीश फरकाडे के मार्गदर्शन में किया गया.

Related Articles

Back to top button