अमरावतीमुख्य समाचार

शिवाजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने अनुभव किया जीरो शैडो का

अमरावती/दि.26– साल में दो बार ऐसे मौके आते है, जब अपनी खुद की परछाई भी कुछ देर के लिए साथ छोड देती है. इस स्थिति को खगोलिय भाषा में जीरो शैडो डे कहा जाता है और इसे खगोलशास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण योग भी माना जाता है. चूंकि कल बुधवार 25 मई को यह स्थिति बन रही थी. ऐसे में स्थानीय श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने जीरो शैडो डे का प्रत्यक्ष अनुभव लिया, जो खगोलशास्त्र के विद्यार्थियों के पढाई के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ.
इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button