अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी टीम का विभागीय स्पर्धा में चयन

मोर्शी/दि.16– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय पुणे व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती द्वारा आयोजित जिलास्तरीय सेपक टकरा स्पर्धा हाल ही में अमरावती में संपन्न हुई. इस स्पर्धा में शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी के 17 व 14 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं की टीम का समावेश था. इन दोनों टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए जिलास्तरीय स्पर्धा में जीत हासिल करते हुए विभागीय स्पर्धा में प्रवेश निश्चित किया है. इस टीम में शामिल सभी खिलाडी और उन्हें मार्गदर्शन करनेवाले विजय तारापुरे, अजय हिवसे का विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, उपमुख्याध्यापक रवी जावरकर, पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गीद, पवन भागवत, अजय हिंगणकर, अशोक चौधरी आदि ने अभिनंदन किया है.

* गणेशोत्सव निमित्त सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन
मोर्शी के शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में गणेशोत्सव निमित्त विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविध कक्षा के विद्यार्थियों ने अलग-अलग थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए. इसमें कारगिल युद्ध, रायायण फिल्म, कोली नृत्य, पावन खिंड, बेटी बचाओ जैसे विषय पर थीम लेकर नृत्य प्रस्तुत किए गए. कक्षा 10 वीं के 50 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया कंतारा नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया. विद्यार्थियों के इस कार्यक्रम की विद्यालय के मुख्याध्यापक सहित सभी शिक्षक व पर्यवेक्षक, शिक्षक प्रतिनिधि आदि ने प्रशंसा की है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का नियोजन अर्चना तराल, प्रविणा बोहरुपी, सुषमा राईकवार, संगीता हेडाऊ, प्रेमा नवरे, वर्षा निंघोट ने किया था.

Back to top button