अमरावतीमहाराष्ट्र

पुष्पप्रदर्शनी व स्पर्धा में शिवाजी उद्यानविद्या कॉलेज चैम्पियन

अमरावती/दि.2– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था, अमरावती द्वारा कृषिरत्न शिक्षणमहर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख के शतकोत्तर रजत महोत्सवी जयंती वर्ष निमित्त राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी में पुष्प प्रदर्शनी व स्पर्धा भी आयोजित की गई थी. प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम में पुष्प प्रदर्शनी विजेता स्पर्धकों को पुरस्कार वितरण किया गया. इन सभी गुट में ज्यादा से ज्यादा पुरस्कार प्राप्त होने पर श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय, अमरावती को चॅम्पियन ऑफ चॅम्पियन की ट्रॉफी डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ, अकोला के पूर्व कुलगुरु डॉ. शरद निंबालकर के हाथों व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था, अमरावती के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में प्रदान की गई.

इस अवसर पर डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला के कार्यकारी परिषद सदस्य मोरेश्वर वानखडे, कृषि प्रदर्शनी आयोजन समिति अध्यक्ष व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, ज्येष्ठ उपाध्यक्ष एड.गजाननराव पुंडकर, कार्यकारिणी सदस्य प्रा.सुभाष बनसोड, स्वीकृत सदस्य नरेश चंद्र पाटील, डॉ.अमोल महल्ले, आत्मा संचालिका अर्चना निस्ताने, श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले, श्री शिवाजी कृषि जैवतंत्रज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य दीपाली भारसाकले व जनता कृषि तंत्र विद्यालय,अमरावती के प्राचार्य राजेश खाडे उपस्थित थे.

श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय को सीझनल फ्लॉवर चषक, प्लांटस ऑन मॉस स्टिक चषक, कॅक्टस अँड सकुलंटस चषक, कट फ्लॉवर चषक तथा डॉ.पंजाबराव देशमुख शतकोत्तर रजतमहोत्सवी जयंती वर्ष चषक आदि पुरस्कार प्राप्त हुए. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख के मार्गदर्शन में उद्यानविद्या महाविद्यालय की प्रा. शितल चितोडे डगवार, प्रा. मयुर गावंडे, विलास पडोले व अतुल वानखडे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button