अमरावती

शिवाजी संस्था ने भाउसाहब का किया अभिवादन

दशहरा उपलक्ष्य कार्यक्रम

अमरावती दि.6 – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा पारंपारिक रुप से विजया दशमी पर संस्थापक भाउसाहब देशमुख का विनम्र अभिवादन किया गया. उनके चरणों में नतमस्तक होकर उनके दिखाये पथ पर चलने का प्रण किया गया. इस समय मुख्य रुप से सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभाताई खोडके, संस्था अध्यक्ष भैयासाहब देशमुख, हेमंत कालमेघ, दिलीपबाबू इंगोले, प्रा. सुभाष बनसोड, रामचंद्र शेलके, केशवराव गावंडे, जयवंत पाटील, सुरेश खोटरे, केशवराव मेटकर आदि की उपस्थिति रही. इस मौके पर पुस्तक का विमोचन मान्यवरों के हस्ते किया गया.

Back to top button