अमरावतीमहाराष्ट्र

पिंपरी यादगिरे में शिवाजी महाराज, गाडगेबाबा जयंती मनाई

प्रतिष्ठा बहुउद्देशीय संस्था व युवक मंडल

अमरावती/ दि. 4– प्रतिष्ठा बहुउद्देशीय संस्था व युवक मंडल ने पिंपरी यादगिरे में छत्रपति शिवाजी महाराज, संत गाडगेबाबा, मातोश्री रमाबाई आंबेडकर की जयंती संयुक्त रूप से योगेश घुगरे के मार्गदर्शन में मनाई गई. इस समय विद्यार्थियों को शालेय सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. योगेश घुगरे गत 6 वर्षो से ऐसे उपक्रम चला रहे है. बडनेरा के थानेदार पुनीत कुलट की प्रमुख उपस्थिति रही. उन्होंने भी घुगरे के प्रयासों की सराहना की.
कार्यक्रम हेतु विकास घुगरे, गौरव जवंजाल, रविंद्र उगले, अर्जुन दाते, शैलेश गडलिंग, समीक्षा घुगरे, प्रिया जवंजाल, अश्विनी घुगरे, आदित्य वानखडे, शुभम डोणारकर, अविनाश राउत, रोहन वरठे, रमेश रामटेके, अमोल पाटिल बंडु पांडे, सुभाष वाघमारे, सूरज जवंजाल, आदर्श अघम, प्रफुल्ल गडलिंग, कार्तिक वानखडे, रमेश गडलिंग, गौरव चव्हाण, राज गडलिंग, रोशन मेश्राम, वैभव दाते, नीलेश घोगडे, ऋत्विक यादगिरे और सभी गांववासियों का योगदान प्राप्त हुआ.

 

Back to top button