अमरावती

शिवाजी महाराज की जयंती उत्साह से मनाई

अमरावती/ दि. 22– शिवाजी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या को रविवार, 20 मार्च को रविनगर शाखा में सुंदरकाड इस भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. परंतु विगत कुछ सालोे से शिवजयंती पर शोभायात्रा नहीं निकाली गई. किंतु इस साल रविनगर शाखा की ओर से शिवजयंती की पूर्व संध्या को सुंदरकांड का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन शिवसेना उपमहानगर प्रमुख सुनील राउत और शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे ने किया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में जिला प्रमुख सुनील खराटे, नानाभाउ नागमोते, परागभाफ गळधे, विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल उपस्थित थे.

 

 

Back to top button