अमरावती

बाइकर्स ग्रुप में उत्साह से मनाई शिवाजी महाराज की जयंती

बालगृह के बच्चों को बांटी शालेय सामग्री

अमरावती /दि. २२-श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बाइकर्स ग्रुप ने बडे़ ही उत्साह से मनाई. अमरावती के सभी बाइकर्स ग्रुप, ऑरेंज सिटी राइडर्स नागपुर, अमरावती, टॉप गियर राईडर्स, दी राइडिंग कॉमरेट्स अमरावती और अपोलो टायर्स इन सभी ने मिलकर शहर में बाइक रैली निकाली. पश्चात अमरावती के सदाशांति बाल निवास में जाकर बच्चों को गिफ्ट बांटे. तथा शालेय सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया.

Back to top button