अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी महाराज की जयंती धारणी में हर्षोल्लास से मनाई

आर्यन स्पोर्ट क्लब के छात्रों का प्रदर्शन

धारणी/ दि. 21– हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती जिले के अन्य क्षेत्रों की तरह धारणी में भी परंपरागत तरीके से मनाई गई. संभाजी ब्रिगेड मराठा सेवा संघ और जीजाउ ब्रिगेड की ओर से धारणी शहर में भव्य रैली निकाली गई. इस दौरान धारणी शहर छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा. आर्यन स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों की ओर से मनमोहन रैली का विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी. खुले सभागार में आयोजित सार्वजनिक व्याख्यान में युगपुरूष छत्रपति शिवाजी महाराज विषय पर दिए गये व्याख्यान से उपस्थित सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए.
संभाजी ब्रिगेड मराठा सेवा संघ और जिजाउ ब्रिगेड की ओर से शिव जयंती के अवसर पर धारणी शहर में एक भव्य रैली निकाली गई. शिव जयंती महोत्सव के मौके पर शाम को स्थानीय मुक्ताकाश मैदान में युगपुरूष छत्रपति शिवाजी महाराज विषय पर आष्टी के प्रमुख वक्ता सुभाष लोहे का सार्वजनिक व्याख्यान हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजकुमार पटेल, धारणी एसडीएम प्रियंवदा म्हाडालकर, तहसीलदार प्रदीप शेवाले, थानेदार अशोक जाधव और मुख्याधिकारी विजय लोहकरे उपस्थित थे.

Back to top button