अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय व भारसाकले को पर्यावरण पुरस्कार घोषित

विद्यापीठ में 27 को वितरण समोराह

अमरावती/दि.19-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ का ‘पर्यावरण पुरस्कार -2023’ ‘अ’ संस्था गट में श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती और ‘ब’ व्यक्ति गट में दर्यापुर के गजानन रामकृष्ण भारसाकले को घोषित हुआ है. पुरस्कार वितरण समारोह 27 फरवरी को दृकश्राव्य सभागृह में आयोजित किया है. कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते व प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगावकर की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इस समारोह में सभी शैक्षणिक व प्रशासकीय विभागप्रमुख, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, एवं विद्यार्थियों ने उपस्थित रहने का आह्वान कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने किया है.

Back to top button