अमरावती

शिवाजी सायंस कॉलेज को नैक ‘ए प्लस’

संस्था का मान बढा

अमरावती -/दि.7 श्री शिवाजी शिक्षा द्बारा संचालित शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय को राष्ट्रीय मानांकन आयोग नैक ने ‘ए प्लस’ श्रेणी प्रदान की. महाविद्यालय को 3.42 सीजीपीए प्राप्त होने से शिव परिवार में उत्साह देखा जा रहा हैं. संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के शैक्षणिक और भौतिक सुविधाओं पर ध्यान दिया गया था. उसी की फलश्रृति नैक मानांकन माना जा रहा हैं. शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय को देश की 200 अग्रणी कॉलेज में शामिल किया गया हैं. अब नैक का ‘ए प्लस’ श्रेणी प्राप्त होने से अध्यक्ष देशमुख, प्राचार्य डॉ. जी.वी. कोरपे और सभी प्राध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सर्वत्र अभिनंदन हो रहा हैं.

Related Articles

Back to top button