अमरावती

शिवाजी शाला टीम की शानदार सफलता

मोर्शी- / दि. ९ क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व जिला क्रीडा परिषद अमरावती द्वारा आयोजित शालेय क्रीडा स्पर्धा में स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के विद्यार्थी खिलाड़ियों ने शानदार सफलता प्राप्त की. १४, १७ व १९ वर्ष आयुवर्ग में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, व सेपक टपरा खेल प्रकार में शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विभागीय स्तर पर होनेवाली स्पर्धा में के लिए यह टीम पात्र हुई है. विजयी टीम में जीत काले, आराध्य ठोंबरे, ओम शिरभाते, आदित्य गुल्हाने, वीर मालवीय, तन्मय वानखडे, सागर चौधरी, सौम्य राऊत, सर्वेश उमक, समर पाटील, केतन भुरे व हर्षे पकडे, पार्थ केचे, राज होले, सार्थक डहाके, अखिल गायकवाड तथा निर्भय धोटे, देवांश बोरेकर, देवांकुश नागपुरे, सौम्य राऊत, सोहम गोडबोले, रुद्रा राऊत, ओम भगत, आरुष वानखडे, तन्मय वानखडे, मंगेश पांडे, अथर्व काकपुरे का समावेश है. सभी खिलाड़ी विभागीय स्तर पर अमरावती जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. विजयी सभी खिलाड़ियों का मुख्याध्यापक एस.एम.बोंडे, शिक्षक प्रतिनिधि प्रेमा नवरे, शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रतिनिधी प्रदीप धोटे, क्रीडा शिक्षक श्रीकांत देशमुख, मनोज देशमुख, अजय हिवसे, संदीप ठाकरे सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर विभागीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button