शिवाजी शाला के शालांत परीक्षा फल की गौरवशाली परंपरा बरकरार
मोर्शी/ दि. 2-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचलित स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला ने माध्यमिक शालांत परीक्षा में अपनी गौरवशाली परंपरा को बरकरार रखते हुए शानदार सफलता हासिल की है. मार्च 2023 में हुई शालांत परीक्षा में विद्यालय के कुल 421 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए थे. इनमें से 35 विद्यार्थी मेरिट सूची में आए है तथा प्राविण्य श्रेणी में 137, प्रथम श्रेणी में 132 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. विद्यालय का परीक्षा फल 94.29 रहा है.
90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में पार्थ धुडे 97.40, आर्या बिडकर 95.80, खुशी लांडे 95.60, गुंजन खंडारे 95.60, सलोनी पारधे 95.20, गौरी भुयार 94.80, ओम बारी 94.60, श्रावणी घाटोड 94.40, खुशी खटाडे 94, वेदिका माइंदे 93.80, सायली भुंबर 93.40, गगन कुकडे 94.00, वैभवी गोंडचर 93.20, भावेश बुरंगे, 93.20, श्रावणी धोटे 93, भूमिका वानखडे 92.80, आदित्य चौधरी 92, प्रतीक लाड 92, स्नेहल ढोमणे 91.20, कृष्णा सावरकर 91.20, पारस बहादूरकर 91.20, सानिका डहाके 91.20, मुकेश महाजन 91, पूर्वा गाडे 90.80, रमण शेरेकर 90.89, ज्ञानेश्वरी धर्माले 90.80, हर्ष मंत्री 90.80, समर्थ निंभोरकर 90.60, निशांत खैरकर 90.60, समृद्धी निंभोरकर 90.20, आदित्य गुल्हाने 90.20, नेत्रा शिरभाते 90.20, अनुज भोपडे 90.20, ईश्वरी डहाके ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. सफलता प्राप्त छात्रों का स्कूल के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, पूर्व मुख्याध्यापक एस.एम.बोंडे, वरिष्ठ शिक्षक श्रीकांत देशमुख, मनोज देशमुख, मिलिंद ढाकुलकर, अशोक चौधरी, मनीष केचे, सारंग जाणे, राजेश मुंगसे, एस.आर.ठाकरे, प्रदीप धोटे, प्रवीण शेरेकर तथा कक्षाध्यापक विजया रोकडे, सपना राऊत, प्रेमा नवरे, डॉ.संगीता हेडाऊ, अमित कानफाडे समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने छात्रों के घर जाकर उनका तथा उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया.