अमरावतीखेल

शिवाजी के विद्यार्थियों ने जीते दो गोल्ड

37वीं राष्ट्रीय खेल स्पर्धा

अमरावती/दि.11– शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मडगांव में हुई 37वीं राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में दो स्वर्णपदक और एक रजत पदक प्राप्त किया. बीएड द्बितीय सत्र के छात्र रोहित नांदूरकर ने रजत पदक और पूर्व छात्र पवन डोईफोड व कुमारी ज्योति किर्डक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, कोषाघ्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, सदस्य सुभाष बनसोड, सचिव विजय ठाकरे, पूर्व सचिव शेषराव खाडे, कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख, प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख और अन्य अध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचाारियों ने बधाई दी. संस्था का नाम ऐसे ही आगे बढाने की शुभकामना हर्षवर्धन देशमुख ने दी.

Back to top button