अमरावती

शिवाजी उद्यान विद्या कॉलेज के विद्यार्थी का युवा महोत्सव के लिए चयन

अमरावती /दि. 11– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती द्वारा विभागीय स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव में शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ अकोला संलग्नित शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इसमें पाककला में रिया गोडबोले (प्रथम), रंगोली में सुहानी ठाकरे (प्रथम) तथा फोटोग्राफी में उज्वल राऊत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. तीनों विद्यार्थी आगामी 20 से 23 दिसंबर तक पुणे में होनेवाले राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में अमरावती विभाग की टीम में शामिल होनेवाले है.

युवको के सर्वांगिण विकास, संस्कृति व परंपरा का जतन करने, युवको के कलागुणो को प्रोत्साहित करने व राष्ट्रीय एकात्मता बढाने के लिए ऐसे आयोजन किए जाते है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस वर्ष आंतरराष्ट्रीय पोषण अनाज वर्ष घोषित किया है. खडे अनाज का उत्पादन बढाने के लिए विज्ञान का इस्तेमाल सामाजिक विकास में विज्ञान का योगदान यह संकल्पना दी रहने से महोत्सव में पाककला, कथालेखन, फोटोग्राफी, पोस्टर स्पर्धा, रंगोली प्रदर्शनी, हस्तकला, वस्त्रोद्योग, एग्रो प्रोडक्ट आदि बातो का समावेश किया गया था. सफल हुए विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख, प्रा. कल्पना पाटिल, प्रा. शितल चितोडे, जयश्री कडू तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने उनका अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button