शिवाजी वैतानिक पतसंस्था की वार्षिक सर्वसाधारण सभा हुई
पुरस्कार प्राप्त व सेवानिवृत्तों का किया सत्कार
मोर्शी-दि.30 यहां की शिवाजी वैतानिक सहकारी पतसंस्था की वार्षिक सर्वसाधारण सभा व सन 2022 में अपनी प्रदीर्घ सेवा से सेवानिवृत्त हुए एवं विविध क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त सभासदों का सत्कार समारोह हाल ही में आयोजित किया गया.
संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित सभा में प्रमुख अतिथि के रुप में शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक एस.एम.बोंडे, शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के आजीवन सदस्य एन.एस. गावंडे, डी.एल. बोडखे, दिनेश अर्डक, डॉ. पंजाबराव देशमुख सहकारी बैंक के कार्यकारिणी सदस्य अशोक वडस्कर,गोपाल श्रीवास,सुभाष अढाऊ,एम.डब्ल्यु.डोंगरे,डी.सी. वानखडे,संजय चिंचोलकर,प्रा.म्हाला,शोभा म्हाला,शिवाजी वैतानिक पतसंस्था की उपाध्यक्षा शीतल टोले,सचिव ए.बी.चौधरी,सदस्य मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गिद, प्रेमा नवरे, मनिष केचे, धनश्री कोंबे, सुषमा बोबडे,एस.बी. जयस्वाल उपस्थित थे.
इस अवसर पर शिवाजी स्कूल से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए पर्यवेक्षक एस.एम. गुर्जर,दिलीप भगत, यादवराव आगरकर, विष्णुपंत पाचडे का सेवानिवृत्ति निमित्त एवं राज्यस्तरीय आदर्श क्रीड़ा शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने निमित्त एस.आर. देशमुख का व संस्था की सदस्या प्रेमा नवरे को ग्रामगीताचार्य उपाधि प्राप्त होने निमित्त इन सभी का अतिथियों के हाथों शाल,श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. इस समय सभी सभासदों को दस प्रतिशत लाभांश व भेंट वस्तु दी गई. ऑडिट में संस्था को लगातार अ दर्जा व संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति पर सभी सभासदों ने समाधान व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन उद्धव गिद, प्रास्ताविक ए.बी.चौधरी व आभार प्रदर्शन शीतल टोले ने किया. सभा में संस्था के सभासद बड़ी संख्या में उपस्थित थ