शालेय खेल महोत्सव में शिवाजी विद्यालय की शानदार सफलता
डॉ. पंजाबराव देशमुख के शतकोत्तर रजंती महोत्सवी वर्ष पर आयोजन

मोर्शी/दि.24-डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख के शतकोत्तर रजत जयंती महोत्सवी वर्ष निमित्त श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा आयोजित शालेय खेल महोत्सव 2024 अंतर्गत मोर्शी प्रभाग शालेय खेल स्पर्धा का आयोजन अण्णासाहेब कानफाडे स्मृति विद्यालय मोर्शी में आयोजित किया गया था. इसमें शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रभागों में चॅम्पियनशिप प्राप्त की. वॉलीबॉल व कबड्डी में कक्षा 8 से कक्षा 10 वीं के छात्र-छात्राओं की टीम विजयी, खो-खो में कक्षा 5 वीं से 7 वीं के छात्र-छात्राओं की टीम ने बाजी मारी. तथा मैदानी स्पर्धा में 100 मीटर व 400 मीटर दौड में लडकों ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार जीता तथा और गोला फेक शिवाजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी. इसी तरह लाँग जम्प में छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर मुख्याध्यापक एस. आर. देशमुख, शाला जांच अधिकारी निलकंठ यावले, उपमुख्याध्यापक आर.एच. जावरकर, पर्यवेक्षक यु. एम. गिद, एम. बी. ढाकुलकर तथा क्रीडा शिक्षक विजय तारापुरे, अजय हिवसे, राजेश मुंगसे, अतुल वैद्य, प्रतीक उगले, अभी देशमुख, सुमित डेहनकर आदि ने अभिनंदन किया.