शालांत परीक्षा में शिवाजी विद्यालय की शानदार सफलता
श्लोक कराडे तहसील में प्रथम

मोर्शी/दि.15-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के छात्रों ने शालांत परीक्षा 2024-25 में शानदार सफलता हासिल की. विद्यालय के श्लोक कराले ने 98. 60 फीसदी अंक लेकर मोर्शी तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने का बहुमान हासिल किया. परीक्ष्ज्ञा में कुल 412 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए थे. इनमें से 403 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. स्कूल का परीक्षा फल 97.81 फीसदी रहा. 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में सोहम गोडबोले 97.60, श्रीकांत कालकर 97.40, पार्थ मानकर 96.80, अनवी धर्माले 96.60, रुद्राक्ष बोबडे 94.60, सानिध्य घारड 95.40, प्रांजली दातीर 94.40, देवश्री भुयार 93.40, दीप आगरकर 92.60, इंद्रजा बारस्कार 94.40, इशांत केचे 95, मंगेश पांडे 93.80, मोहीत माकोडे 94.60, गौरी काले 94.40, पुष्पक जाणे 95.60, प्रणव कंकाले 95.80, श्रीकांत कालकर 97.40, पार्थ खेरडे 95.60, तनुश्री जूनघरे 90.60, राई उमाले 96 .80, कार्तिक सोलंंके 96.30, राणी संभावित 92, गुंजन वानखडे 92.40, मनस्वी वासाडे 91.20, निष्ठता रायचुरा 95 .60, श्रावणी टेवरे 90.80, अनुज तिडके 92, नाविन्य वाटाणे 90.40, सौम्या राऊत 91.40, वीरा बेले 93.20, विधी बांबल 90.60, श्रीहरि दंडाले 91.80, तन्वी देशमुख 91.80, श्रुतिका देशमुख 90.60, श्रीकुंज जवंजालकर 90.80 का समावेश रहा. स्कूल के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर, पर्यवेक्षक उद्धव गिद, शिक्षक प्रतिनिधी अशोक चौधरी, कक्षाध्यापक संदीप दंडाले, शितल टोले, विशाखा ठाकरे, वैशाली देशमुख, योगेंद्र खोडे, सारंग जाणे, राजेश मुंगसे, मनीष केचे, राहुल घुलक्षे, प्रेमा नवरे, जया धकीते, विजय तारापुरे, प्रवीण शेरेकर, मंगेश मरस्कोले तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मेधावी छात्रों का उनके घर जाकर अभिनंदन किया.