अमरावती

शालेय क्रीडा स्पर्धा में शिवाजी विद्यालय की सफलता

तहसील की कई शालाएं हुई सहभागी

मोर्शी/दि.5– मोर्शी युवक व क्रीडा सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व क्रीडा परिषद अमरावती द्वारा आयोजित शालेय क्रीडा स्पर्धा हाल ही में तहसील क्रीडा संकुल व शिवाजी माध्यमिक विद्यालय में संपन्न में हुई. इस स्पर्धा में 14,17 व 19 आयुगट के खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. इस खेल स्पर्धा में स्पर्धेत
कबड्डी,खो खो, वॉॅलीबॉल,क्रिकेट,फुटबॉल,बॅडमिंटन,कुश्ती, शतरंज,योगासन व मैदानी खेल आदि दस खेलों का समावेश किया गया था. क्रिकेट व फुटबॉल में 14 और 17 वर्ष आयुगट में स्थानीय शिवाजी विद्यालय ने निर्विवाद वर्चस्व रखते हुए जीत हासिल की तथा 19 वर्ष आयुगट में आर.आर.लाहोटी महाविद्यालय की टीम ने इन दोनों खेल में जीत हासिल की. 14 वर्ष आयुगट में भारतीय विद्यालय राजूरवाडी, 17 वर्ष आयुगट कबड्डी में शिवाजी शाला,19 वर्ष आयुगट में आर.आर.लाहोटी महाविद्यालय तथा लडकियों की टीम में 14 वर्ष आयुसमूह मेंगांधी विद्यालय काटपुर,17 में शिवाजी शाला मोर्शी, 19 में आर.आर.लाहोटी महाविद्यालय विजयी रहे. वॉलीबॉल में शिवाजी शाला मोर्शी, झेनिथ इंग्लिश स्कूल मोर्शी, लडकियों की टीम में शिवाजी शाला तथा वॉलीबॉल लडकों में आर.आर.लाहोटी व लडकियों में भारतीय महाविद्यालय मोर्शी विजयी हुए. खो- खो में सातपुडा विद्यालय पाला, लडकियों में लोकमान्य विद्यालय पोरगव्हान विष्णोरा, 17 वर्ष आयुगट लडकियों में पोरगव्हान विष्णोरा, 19 वर्ष आयुसमूह में अहिल्याबाई होलकर कनिष्ठ महाविद्यालय कोलविहिर की टीम तथा लडकियों में आर.आर.लाहोटी महाविद्यालय मोर्शी विजयी हुए. इसी तरह बैडमिंटन, शतरंज और योगासन में शिवाजी शाला ने वर्चस्त रखते हुए जीत हासिल की.

Related Articles

Back to top button