अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अकोली के चौक में फाडे शिवाजी के पोस्टर

गुस्साई भीड, पुलिस ने किया शांत

* असामाजिक तत्वों की तलाश शुरू
अमरावती/ दि. 20-छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पश्चात आज सबेरे साईनगर अकोली क्षेत्र के शिवाजी चौक में लगाए गये छत्रपति शिवाजी के पोस्टर फाडे जाने से हालात व्यंग्रतापूर्ण हो गये थे. राजापेठ और बडनेरा थाने की टीमों ने मौके पर पहुंचकर क्रोधित भीड को शांत किया. समझाने का प्रयत्न किया. उसी प्रकार पोस्टर फाडने के जिम्मेदार आरोपियों को शीघ्र पकडने का भरोसा दिलाया. तब जाकर भीड का गुस्सा कुछ शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार शिवाजी जयंती के कारण समर्थकों ने शहर भर में महाराज के पोस्टर लगाकर उन्हें अभिवादन किया. हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति के प्रति महाराष्ट्र के बच्चे बच्चे में आदर और श्रध्दाभाव है. ऐसे में गत रात 3 से 5 बजे के दौरान अकोली के शिवाजी चौक में लगाए गये पोस्टर फाडे गये. यह बात आज बडे सबेरे उजागर हुई. जब लोग सुबह की सैर पर निकले.
शिवाजी महाराज के पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स फाडे जाने की घटना से परिसर में तनाव व्याप्त हो गया. उसी प्रकार यह खबर हवा की तरह क्षेत्र में फैली. लोग जमा होते गये. भारी भीड इकट्ठा हो गई. पोस्टर फाडे जाने की घटना का तीव्र निषेध किया गया. आनन-फानन में पुलिस को खबर लगते ही दोनों थानों बडनेरा व राजापेठ का दल अकोली पहुंचा. वहां एकत्रित और क्रोधित भीड को पुलिस ने समझाया बुझाया. पोस्टर फाडने वाले समाज कंटकों पर तत्काल एक्शन लेने का आश्वासन दिया. जिसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ.
उल्लेखनीय है कि छत्रपति शिवाजी महाराज को बुधवार को जयंती पर सर्वत्र अभिवादन किया गया. उसी प्रकार शहर के अनेक सिनेमाघरों में राजे संभाजी पर आधारित फिल्म ‘छावा’ धूम से चल रही है. लोग फिल्म को पसंद करने के साथ राजे संभाजी पर किए गये अत्याचारों से द्रवित भी हो रहे हैं. ऐसे में शिवाजी महाराज की जयंती के अगले ही दिन पोस्टर फाडे जाने की घटना से तीव्र प्रतिक्रिया स्वाभाविक बताई जा रही है. इस बीच पुलिस ने असमाजिक तत्वों की खोजबीन शुरू कर दी है.

 

Back to top button