अमरावती

शिवाजी का कुशल नेतृत्व विश्व के लिए प्रेरणादायी

डॉ.अंजन कुमार सहाय का कथन

अमरावती/ दि. 6- छात्रपति शिवाजी महाराज जनकल्याणकारी नेता थे. उनकी युद्धनीति, जलव्यवस्थापन, प्रशासन व्यवस्था और कुशल नेतृत्व आज भी विश्व के लिए प्रेरणादायी है, इस आशय का कथन तक्षशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अंजन कुमार सहाय ने किया. शिवराज्याभिषेक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से तक्षशिला महाविद्यालय में शिवराज्याभिषेक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कमलाकर पायस, डॉ.प्रवीण वानखडे, डॉ.प्रणाली पेठे, डॉ.सनोबर समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button