अमरावती

21 मार्च को शहर में धूमधाम से मनाई जाएगी शिवजयंती

भव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन

* मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे ने दी प्रेस वार्ता में जानकारी
अमरावती/ दि.16– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना महानगर व्दारा पिछले 16 सालों से महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं. पिछले साल कोरोना की पार्श्वभूमि पर शिवजयंती समारोह का आयोजन नहीं हो पाया है, किंतु अब कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात इस साल 21 मार्च को शिवजयंती शहर में धूमधाम से मनाई जाएगी ऐसी जानकारी मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे ने दी.
प्रेस वार्ता में संतोष बद्रे ने बताया कि, 21 मार्च को शाम 5 बजे आजाद हिंद मंडल बुधवारा से छत्रपती शिवाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा जिलाधिकारी पवनीत कौर, मनपा आयुक्त प्रविण आष्टीकर, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की उपस्थिति में निकाली जाएगी. शोभायात्रा बुधवारा से जवाहरगेट, भाजीबाजार, जयस्तंभ चौक, सराफा बाजार होते हुए बुधवारा पहुंचेगी यहां छत्रपती शिवाजी महाराज की महाआरती कर शोभायात्रा का समापन किया जाएगा.
शोभायात्रा में बडनेरा के ढोलपथक व बाभुलगांव की दिंडी तथा डीजे का समावेश रहेगा और सजीव झांकियों का भी चित्रण किया जाएगा. इसके साथ साहसीक कर्तब भी शोभायात्रा में शामिल अखाडो व्दारा प्रस्तुत किए जाएंगे. शोभायात्रा में महिलाओं का भी समावेश रहेगा. छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती समारोह के लिए समिति का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष पद पर एनिमिशन महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष विजय राऊत की नियुक्ति की गई है.
विजय राउत की अध्यक्षता में शिवजयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ऐसी जानकारी प्रेसवार्ता में महानगर अध्यक्ष संतोष बदे्र ने दी. पत्रकार परिषद में प्रविण डांगे, गौरव बांते, वृंदा मुक्तेवार, धीरज तायडे, हर्ष ठाकरे, बबलू आठवले, पवन राठी, राजेश पोटे, संगीता मढावी, छाया गायगोले, योगेश मानेकर, ओम पांडे, सूरज कलंबे, वेदांत तालन, मयंक तांबुसकर, निखिल बिजवे, शैलेश रघुवंशी, अखिल ठाकरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button