अमरावती

शिवानंद टाकसाले फिर बने महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना के सीईओ

अमरावती/दि.23- राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना व केंद्र शासन की आयुष्यमान भारत-प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना के सनियंत्रण व प्रभावी अमल के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर शिवानंद टाकसाले की नियुक्ति की गई है.
प्रस्थापित महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना और केंद्र की प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना को गति देने के लिए और योजना का लाभ गरीब और जरुरतमंद लाभार्थियों को पहुंचाने के लिए शिवानंद टाकसाले ने इन दोनों योजनाओं को नियोजनबद्ध तरीके से चलाते हुए इसमें आमूलाग्र बदलाव किया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण घटक यानि वर्ष 2012 से तत्कालीन राजीव गांधी की जीवनदायी योजना के केवल डेढ़ लाख रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को रहते उन्होंने संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना का साथ एकत्रीकरण कर प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए का लाभ प्रत्येक परिवार को कर देने का नियोजन किया. इस कारण भविष्य में प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए की वैद्यकीय आर्थिक सहायता का नियोजन उनके माध्यम से किया गया है. महाराष्ट्र राज्य में आयुष्यमान प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना का गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को उपलब्ध कर देने के लिए उन्होंने विशेष अभियान चलाया था. शिवानंद टाकसाले यह भारतीय प्रशासन सेवा के अधिकारी और कानून विशेषज्ञ व उच्च विद्या विभूषित हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य प्रशासन सेवा में विविध पदों पर काम किया है. टाकसाले की फिर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर एक वर्ष के लिए नियुक्ति की गई है.

Related Articles

Back to top button