अमरावती

शिवभजन महाराज जी का तीन दिवसीय निर्वाण महोत्सव

शिवधारा आश्रम में कल शनिवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम

अमरावती/ दि.17 – ब्रह्मज्ञानी,परोपकारी,हजूरी रूप 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज का निर्माण दिवस (वर्सी साहेब) हर साल की भांति इस साल भी सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम मैं शिव धारा परिवार सभी श्रद्धालु गणेश से मिलकर तीन दिवसीय सत्संग, भजन, कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संत दर्शन, संत आशीर्वचन एवं बाबा जी के जीवन चरित्र पर आधारित नाटिका के रूप में 18, 19, 20 मार्च शनिवार, रविवार, सोमवार मनाया जा रहा है.
शनिवार सुबह 9 बजे हवन यज्ञ, पाठ साहब आरंभ, आरती एवं संत सत्संग का लाभ प्राप्त होगा. संध्या 7 बजे से सर्व देव आरती करके कार्यक्रम प्रारंभ होगा, तदोपरांत नागपुर से पधारे आदरणीय श्री माधव दास ममतानी वकील साहब का विशेष सत्संग होगा एवं भगत मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत होगा, नाटिका सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाआरती होगी.
इसी क्रम में तीनों दिन सुबह शाम के कार्यक्रम रहेंगे विशेष तौर पर बाहर गांव से संत महापुरुष पधारेंगे, परम पूजनीय साईं काली राम साहिब उल्हासनगर, परम पूजनीय श्री माधव दास ममतानी नागपुर, परम पूजनीय श्री सुखदेव लाल साहेब राजकोट, परम पूजनीय साईं आसन दास साहेब जबलपुर, परम पूजनीय साईं ओमी राम साहेब उल्हासनगर, अमरावती के आमंत्रित संत महापुरुष संत साईं राजेश लाल ’कंवर’ कंवर धाम, परम पूजनीय साईं जशन लाल साहेब, परम पूजनीय स्वामी जितेंद्र नाथ जी महाराज, परम पूजनीय प्रभु अक्रूर दास जी महाराज कौंडनपुर एवं विभिन्न प्रांतों से आमंत्रित भगत मंडलिया, श्री लवि भगत श्रीगंगानगर, लकी भगत अमरावती, शिवम भगत निंबाहेड़ा, श्री बरकत अली श्रीगंगानगर, श्री उदय भगत झांसी आदि विशेष रूप में उपस्थित रहकर सत्संग का लाभ प्रदान करेंगे.
यह सब कार्यक्रम विशेष तौर पर परम पूजनीय संत श्री डॉ.संतोष कुमार जी महाराज के मार्गदर्शन एवं पावन सानिध्य में संपन्न होने जा रहा है. इन सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाना एवं संतों के आशीर्वाद प्राप्त करने का आव्हान शिवधारा परिवार कर रहा है. शिव धारा जल आश्रम सिटीलैंड में 16 मार्च गुरुवार के दिन शिवधारा परिवार की ओर से विधिवत सिटीलैंड के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रसाद शरबत जल वितरण से शुभारंभ हुआ, जिसकी भी बधाइयां शिवधारा परिवार समाज बंधुओं को दे रहा है.

 

Related Articles

Back to top button