अमरावती

धारणी में शिवसंपर्क अभियान कार्यक्रम हुआ

आगामी चुनाव को लेकर रणनीतियां तय की

* पार्टी मजबूत करने के लिए हुआ मंथन
धारणी/ दि.13 – शिवसेना व्दारा राज्यभर में शिवसंपर्क अभियान शुरु किया गया है. इसी श्रृंखला में धारणी के बी एण्ड सी रेस्ट हाउस में शिवसंपर्क अभियान का कार्यक्रम लिया गया. इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीतियां तय की गई. साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मंथन किया गया.
शिवसंपर्क अभियान कार्यक्रम में अभियान प्रमुख शशि पडते, रामटेक संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ राजू मालविय, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष गयाराम सोनी, शिवसेना शहराध्यक्ष सुनील चौथमल, दिनेश धनेवार, अनिल मालविय, फारुखभाई, शकीलभाई, बाकाभाई, संजू मोहोड आदि शिवसैनिक उपस्थित थे. सबसे पहले मान्यवरों के हस्ते शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुुरुआत की गई.
इस समय शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मान्यवरों ने बताया कि, आगामी काल में होने वाले चुनाव की तैयारी में आज से ही जुट जाना है. हर हाल में शिवसेना का झंडा लहराना चाहिए. इसी तरह शहर, वार्ड, प्रभाग निहाय कार्यकर्ताओं को बढाना है. हमें अपनी पार्टी को मजबूत बनाना है. इसके लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश भी शिवसेना के पदाधिकारियों को दिये गए. इसके अलावा पदाधिकारियों व्दारा जनता के काम करते वक्त क्या क्या समस्याएं आती है, इसकी जानकारी हासिल की. साथ ही स्थानीय स्तर से लेकर मंत्रालय तक रुके हुए कामों की जानकारी मांगी ताकि वक्त पर काम पूरे हो सके. जिससे जनता पार्टी के प्रति आकर्षित रहे, इसके भी गुर उपस्थित पदाधिकारियों को सिखाए गए.

Related Articles

Back to top button