अमरावती

शिवधारा निरंतर रामरोटी सेवा का 8 वां वर्ष शुरु

अमरावती – /दि.1 जनता सेवा ही जगदीश सेवा है’ इस सिद्धांत को मानने वाली ’शिवधारा मिशन फाउंडेशन’ संस्था निरंतर कई प्रकार की सेवाएं करने वाली संस्था है, जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,निशुल्क जल आश्रम सेवा, निशुल्क शिक्षण सेवा,सामाजिक उत्थान एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए सत्संग प्रवचन व कथा के माध्यम से समाज को सदैव ध्यान भजन के साथ, देश प्रेम,मानवता एवं सेवा परउपकार के लिए प्रेरित करती रहती है, उसी दिशा में गत 29 नवंबर 2015 से निरंतर निशुल्क शिवधारा रामरोटी यानी जरूरतमंदों के लिए भोजन प्रतिदिन रात्रि 7:30 बजे से अमरावती के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल पंजाब राव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रांगण में करती आ रही है, जो मंगलवार 29 नवंबर को अपने सातवें वर्षगांठ के रूप में कई प्रतिष्ठित भाई बहनों के साथ शिवधारा परिवार विशेष रूप में वितरण सेवा के लिए आए, जिसमें दो प्रकार की सब्जियां, वेज पुलाव, रोटी, मीठा, फल आदि वस्तुएं वितरित हुईं.
इस अवसर पर पहले 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी की आरती कर, श्री शिवधारा अमृत पाठ साहब किया गया, तदुपरांत परम पूज्य संत श्री डॉ.संतोष जी महाराज जी ने महानुभाव के साथ दीप प्रज्वलित करके वितरण सेवा प्रारंभ की, तदुपरांत अपने प्रवचन में डॉ पंजाबराव मेडिकल कॉलेज संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया कि हमें निरंतर 7 वर्ष से सेवा प्रदान कर रहे हैं, तभी हमारा शिवधारा परिवार सेवा कर पा रहा है. उल्लेखित है कि समय-समय पर समाज में कुछ लोग अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ एवं अपने पितरों की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भी कराते रहते हैं एवं पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं.
इस अवसर पर विशेष रूप में काका सांई जयपालदास नवलानी, संस्था के अध्यक्ष हरीश आडवाणी, सचिव सुरेंद्र खत्री, राम रोटी के अध्यक्ष संतोष नथानी व शिवकुमार मोहनानी, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, जगदीश छत्तानी, पूर्व नगरसेवक चेतन पवार, जयश्री अजय मोरया, तुलसी सेतिया, अमरलाल बख़तार, जवाहरलाल टावरानी, हरगुनदास टारवानी, राजू आषड़ा, विजय खत्री, अशोक बख्तार, राजकुमार पहलाजानी, अर्जुन चांदवानी, सुंदरदास कटियार, देवीदास नानकाणी, जगदीश गुंडयाल, डॉ. प्रदीप तरडेजा, स्वामी गौतमलाल, स्वामी रामकृष्ण, अशोक बजाज, धीरज अछडा, शशी ठाकुर, शंकी बदलानी, ओमी पाहुजा, अमन तलरेजा, रोहित कापडी, चंदू इसरानी, जीतू मोटवानी, विनोद नानवानी, सुनील केवलरामानी, विजय किंगर, रोहित नागवानी, शिवधारा समिति परतवाड़ा के शंकर भाषानी, नंदलाल टेहलानी, मुकेश लाल, साहेबलाल टेहलवाणी, सुदेश, शिवधारा महिला मंडल सिंधु नगर, शिवधारा महिला मंडल रामपुरी कैंप आदि कई प्रतिष्ठित भाई-बहन उपस्थित थे. इस अवसर पर शिवधारा परिवार की ओर से महानुभावों का सत्कार किया गया. साथ ही आभार व्यक्त कर महाप्रसाद वितरित हुआ.

Related Articles

Back to top button