कुंभ मेला में साधु संतों के दर्शन एवं सेवा से आनंदित शिवधारा परिवार
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-copy-33.jpg?x10455)
अमरावती /दि. 4– कुंभ मेला अमृत स्नान विशेष मौनी अमावस्या के लाभ प्राप्त करने हेतु शिवधारा परिवार गत 26 जनवरी को बस एवं कार वाहनों के माध्यम से प्रयागराज की ओर प्रस्थान किया था. जहां विशेष तौर पर मोनि अमावस्या के अमृत स्नान का लाभ प्राप्त हुआ, साथ-साथ में 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक साधु संतों में मिष्ठान, बर्तन, जुराब, साबुन, टूथपेस्ट, जरूरत की सामग्री के साथ-साथ राशि वितरण की सेवा कर साधु संतों के दर्शन और सेवा का लाभ प्राप्त किया.
कार्यक्रम 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी की पावन आशीर्वाद एवं परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज की मार्गदर्शन व शिवधारा परिवार के अथक प्रयास से संभव हुआ. उल्लेखनीय है के भगदड़ के कारण कुछ और भक्तों को ना ले जा सके एवं और कई को भी इस कुंभ मेले का लाभ प्राप्त हो, इस भावना से शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से कल 5 फरवरी को शिवधारा नेत्रालय से फिर से बस, कार के माध्यम से भक्तों को प्रयागधाम लेकर जा रहे हैं. यह सब सद्भाव एवं धर्म की दृष्टि से शिवधारा मिशन फाउंडेशन कर रहा है.