अमरावती

अध्यात्मिक, समाजिक, संत आशीर्वचन से संपन्न हुआ शिवधारा महोत्सव

डॉ. संतोषकुमार महाराज ने बताए जीवन जीने के आध्यात्मिक रहस्य

अमरावती- दि. 22 स्थानीय सिंधु नगर पूज्य शिवधारा आश्रम में हर साल की भांति संत श्री डॉ. संतोष कुमार जी महाराज के सानिध्य में शिवधारा परिवार शिवधारा महोत्सव आयोजित किया गया. 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी का अवतरण 20 सितंबर 1934 को हुआ और वह सिद्ध पुरुष, ब्रह्मज्ञानी संत थे, भक्ति मय उनका जीवन रहा, योग सिद्धि को प्राप्त थे, जिसके कई उदाहरण मिलते हैं जैसे कईयों ने उनको उड़ते हुए देखा. कई उन्हें उनको एक ही समय पर कई भक्तों का उद्धार करते हुए अनुभूति पाई. कईयों को अपने श्री शरीर से अलग-अलग अद्भुत दिव्य दर्शन कराए थे. किसी ने उनके शरीर को अंग अंग अलग करते हुए देखा था. स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की भांति कई अवतारी पुरुषों के साक्षात्कार हुए थे. आज भी कई भक्तों को अलग-अलग आध्यात्मिक एवं दुख मिटाने के दिव्य दर्शन कराते रहते हैं. इस साल भी सतगुरु देव भगवान जी का सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण के सप्ताह 12 सितंबर से प्रारंभ हुआ जो 18 सितंबर को शाम तक चला. इसमें अलग-अलग प्रकार की झांकियां एवं कथा व्यास संत श्री डॉ. संतोष कुमार जी महाराज की मधुर वाणी से सभी भक्तों ने खूब आनंद पाया एवं इसी शिवधारा महोत्सव के उपलक्ष में विशेष तीन दिवसीय कार्यक्रम कुछ इस प्रकार के थे. जिसमें श्री रामायण, श्रीमद् भागवत महापुराण, श्री गुरु ग्रंथ साहब एवं श्री शिवधारा अमृत ग्रन्थ साहिब के पाठ के पारायण हुए, साथ साथ में 20 निशुल्क शिविरें हुईं. जिसमें अस्ति रोग विशेषज्ञ डॉ गोविंद लाहोटी, डॉ योगेश राठोर, डॉ संग्राम देशमुख, एंडॉक्रिनलॉजिस्ट डॉ राहुल मोबारी, छाती दमा विशेषज्ञ डॉ सतीश डहाके, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. रवी गणेशकर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशन चांदवानी, न्यूरो फिजिशियन डॉ. सिकंदर आडवाणी, मूत्र रोग तज्ञ डॉ. राहुल धुले, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अंशु चांडक, शल्यक्रिया तज्ञ डॉ जयश्री इंगोले, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी हरवानी, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा सेवानी, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश गुलहाने, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश बख्तार, फुल बॉडी मशीन द्वारा जांच शिविर एवं निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर एवं साथ साथ में निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन शिविर भी संपन्न हुई.
इस तीन दिवसीय शिवधारा महोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. कन्या भोजन, ब्राह्मण भोजन, दरिद्र नारायण भजन भी हुआ. संत महापुरुष जिन्होंने अपना दर्शन लाभ एवं आशीर्वचन प्रदान किए. उनमें से परम पूजनीय साईं जर्शन लाल जी, परम पूजनीय श्री राजेश लाल जी, पूज्य साईं जगदीश लाल सूरत, पूज्य राम प्रिया देवी जी, पूज्य श्री महेंद्र लाल अयोध्या, पूज्य दादी कृष्णा देवी सूरत, पूज्य दादी लाली देवी सूरत, प्रतिनिधि पूज्य शदाणी दरबार, पूज्य प्रेम प्रकाश मंडल, पूज्य एस एस डी धाम,पूज्य सेवा मंडल, पूज्य शिव मंदिर कंवर नगर, पूज्य एसएसडी मंदिर दस्तूर नगर, श्री राम बाबा बडनेरा आदि का समावेश रहा.
इस अवसर पर 18 सितंबर वाली शिवधारा मेघा कैंप के उद्घाटन जनसेवक श्री चंद्रकांत लप्पी जजोदिया जी, श्री प्रवीण पोटे जी, श्री राजेंद्र गवही, श्री शिवराय कुलकर्णी, पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत बडनेरा पंडित दीपक शर्मा, पंडित महेश शर्मा, पंडित चंदन लाल शर्मा. निशुल्क नेत्र रोग मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के उद्घाटक डॉ. श्याम राठी थे.
इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे श्री किरण भाऊ पातुरकर, गजानंद राव देशमुख, मंगेश भाऊ खेड़ी, दीपक भाऊ खलाडे भाऊ साहू, दीपक भाई पोहेकर, संदीप वैश्य, राजू राजदेव,बंटी पारवानी, प्रशांत देशपांडे, विजयराव भाथने, सुमित शर्मा, कुसुमताई साहू, रवि साहू, प्रेमचंद गुप्ता, कमीश साहूकार,श्री कराले गुरुजी, अनिल अग्रवाल, कौशिक अग्रवाल, सचिन नाईक, वारकरी समाज के श्री श्याम बाबा. इस अवसर पर बाहर से आए विशेष रुप में श्री परमानंद प्यासी जी बड़ौदा, श्री गंगानगर से श्री लवी संधू पार्टी, निंबाहेड़ा राजस्थान से शिवम भगत, अमरावती के लक्की भगत आदि भक्तों ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया, साथ साथ अजमेर,नीमहेड़ा, गंगानगर, सूरत,भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, नागपुर, बल्लारशाह, वणी, यवतमाल,अकोला, परतवाड़ा, आर्वी,पाचोरा, धूलिया, ढूंढेचा, गोंदिया, नंदुरबार, बालाघाट आदि कई नगरों से भक्त शिवधारा परिवार के उपस्थित रहे. सभी स्वास्थ्य शिविरो मैं सेवा देने वाले सभी डॉक्टर्स का आभार शिवधारा मिशन फाउंडेशन ने किया जो उनके ही अंतर्गत आयोजित हुए थे. इस अवसर पर अमरावती के कई महान भाव विशेष तौर पर उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button