अमरावती

शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्बारा शरबत वितरण

बडनेरा रेलवे स्टेशन पर दी सेवा

अमरावती/दि.16– रविवार 15 मई को शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से निशुल्क शिवधारा जलाश्रम बडनेरा रेलवे स्टेशन पर शराबत वाह छच्छा वितरण सेवा, हर साल की भांति कीया गया, जिस का कई देशवासियों को लाभ मिला एवं कई पयासों की प्यास बुझी, यह सेवा कार्य किया गया. इस पावन अवसर पर शिवधारा मिशन फाउंडेशन के संस्थापक परम पूज्य संत डॉ. संतोष कुमार जी महाराजजी के आशीर्वाद से सतगुरु बाबा शिव भजन जी महाराज जी की आशीर्वाद से अपने कर कमलों द्वारा वितरण हुआ. साथ में मुकेश कुमार नवलानी शंकर ननकानी शंकी बुधलानी अशोक बजाज के हस्ते वितरण किया गया. इस शिवधारा जलाश्रम का शुभारंभ रामनवमी के पावन अवसर 10 अप्रैल को हुआ था. निरंतर यह सेवा अकोला रेलवे स्टेशन के साथ-साथ प्रतिदिन चल रही है.

Back to top button