अमरावती/ दि. 16- गत रविवार 14 मई को दस्तूर नगर स्थित द्वारकानाथ कॉलोनी शिवतारा नेत्रालय में 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज की कृपा से दो निशुल्क शिविरें आयोजित हुईं, जिनका लाभ कई समाज बंधुओं को प्राप्त हुआ . जैसे पहला नेत्र रोग जांच शिविर जिसमें मरीजों के पास दूर की नज़र चेक करके चश्मे के नंबर दिए गए, अन्य आंखों की बीमारियों का मार्गदर्शन भी किया गया एवं मोतियाबिंदु के निकले ऑपरेशन अल्प दरों पर बगैर टांके वाली फेको मशीन द्वारा शिवधारा नेत्रालय में किए जाएंगे.
दूसरा एंडोक्राइनोलॉजिस्ट इस शिविर में जिनको भी मधुमेह है और शुगर लेवल बार-बार कम ज्यादा होती रहती है जिनको भी थायराइड है और बार-बार कम ज्यादा होती रहती है. पीसीओडी कन्याओं को चेहरे पर अनचाहे बाल आना एवं हार्मोन के कम ज्यादा होने के कारण जो भी बीमारियां होती हैं उनका मार्गदर्शन व उपचार किया गया इसमें अमरावती जिले के एकमात्र एंडोक्रिनोलोजिस्ट डॉक्टर राहुल पारे ने अपनी सेवाएं प्रदान की.
यह सभी शिविरें परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष जी महाराज जी के पावन आशीर्वाद व मार्गदर्शन में संपन्न हुए इस शिविर में विशेष तौर पर शिवधारा समिति के अध्यक्ष श्री हरीश आडवाणी जी, शिवधारा नेत्रालय के अध्यक्ष डॉ.रोशन चांदवाणी, जगदीश गुंडियाल,परमानंद खत्री, स्वामी रामकृष्ण, शिवधारा नेत्रालय के स्टाफ,घनश्याम वर्मा, शंकी बुधलानी, अशोक बजाज, सुदामा खत्री, कृष्णा केवलरामानी, शिवधारा स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अनिल पंजवानी एवं कई सदस्य विशेष रूप में उपस्थित थे. शिविर का प्रारंभ सदगुरुदेव भगवान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्वलित, आरती से हुआ. डॉ. राहुल मोपारे जी का संस्था द्वारा स्वागत किया गया . डॉक्टर्स व मरीजों को जलपान, की सेवा शिवधारा परिवार ने की. इस कार्यक्रम का लाभ कई समाज बंधुओं ने लिया.