अमरावती

शिवधारा रामरोटी की सेवा विगत 7 वर्ष से निरंतर जारी

अमरावती/ दि.29 -स्थानीय सिंधुनगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम से गत 29 नवंबर 2015 से जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क ढाई सौ लोगों के लिए भोजन, जिसमें वेज पुलाव, रोटी, सब्जियां और मीठा व फल वितरण भी समय समय पर शाम 7.30 बजे होता आ रहा है. उल्लेख करते हुए हर्ष हो रहा है कि कोरोना काल में भी दो टाइम चाय सेवा के साथ यह सेवा निरंतर चलती रही और गत 7 वर्ष से एक दिन का भी खाडा प्रभु कृपा से नहीं हुआ है. 1008 सदगुरू स्वामी शिवभजनजी महाराज की कृपा से यह सब संभव हो पाया है एवं इमसें शिवधारा परिवार पूरी तौर पर सेवारत रहा है और यह सब शिवधारा मिशन फाउंडेशन के अंतर्गत हो रहा है. परम पूज्य संत श्री डॉ. संतोश कुमार जी महाराज के सानिध्य में अनेक सेवाओं के साथ साथ इस सेवा को प्रधानता दी जाती है तो रोज पंजाब मेडिकल कॉलेज में वितरित होती रहती है. शिवधारा मिशन फाउंडेशन पंजाबराव मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी आभार व्यक्त करती है कि उनके ही सहयोग से हम निरंतर सेवा कर पा रहे है एवं परमात्मा के चरणों में यही निवेदन है कि यह सेवा आगे भी ऐसे ही निरंतर चलती रहे और सदगुरूदेव भगवान, जनता जनार्दन की सेवा शिवधारा परिवार से होती रहे.

Back to top button