अमरावती

शिवधारा रोटी सेवा के सफल 8 साल पूर्ण, 9 साल में प्रवेश

अमरावती/दि. 29– शिवधारा मिशन फाउंडेशन एक आध्यात्मिक एवं सेवाभावी संस्था है,जिसमें विशेष तौर पर कथा ,सत्संग , ध्यान,प्रवचन रोज सुबह 9 बजे फेसबुक आईडी J-1 SHIVDH-R’ पर लाइव प्रसारित होता है, इस के साथ-साथ बच्चों के संस्कार शिविर, ग्रीष्मकालीन शिवधारा जल आश्रम भारत के कई नगरों के रेलवे स्टेशन एवं बस डिपो पर सेवा की जाती है।
हर माह की 20 तारीख को जरूरतमंदों में अनाज, किरणा, दवाइयां, सब्जियां, रूट अनुसार कंबल एवं अन्य वस्तुएं वितरित की जाती हैं,जरूरतमंदों बच्चों में हर साल जून माह में किताबें, वॉटर बॉटल, लंच बॉक्स, यूनिफॉर्म, शूज आदि वितरित की जाती है,
30 जून हर साल शिवधारा नेचर डे करके मनाया जाता है, इसमें भारत भर के शिवधारा श्रद्धालुओं के माध्यम से कम से कम एक-एक पीपल ,बेलपत्र ,निम, आंवला, तुलसी आदी लगाए जाते हैं.

हर महीने कई निशुल्क स्वास्थ्य शिविरें एवं रक्तजांच शिविर भी आयोजित होती रहती है, जिससे समाज को बहुत लाभ पहुंचता है. शिवधारा नेत्रालय के माध्यम से अत्यल्प शुल्कों पर आधुनिक मशीनों द्वारा बिनाटाके के फेको मशीन द्वारा मोतियाबिंदु के ऑपरेशन किए जाते हैं. इसी कड़ी में गत 29 नवंबर 2015 से निरंतर शिवधारा रोटी वितरण सेवा पंजाब राव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अमरावती में संध्याकालीन 8:00 बजे वितरित होती रहती है, उल्लेख करते हुए अति हर्ष हो रहा है कि आज तक भले इसी बीच में कोरोना काल महामारी का समय भी आया था, लेकिन फिर भी गुरु और गोविंद की कृपा से एक दिन का भी खड़ा नहीं हुआ है और कोरोना किल में दो टाइम रोटी वितरण के साथ-साथ चाय भी मरीजों, पैरामीटर स्टाफ में वितरित होती रही, जिससे भी कई समाज बंधुओ को और पैरामीटर स्टाफ को सेवा संस्था द्वारा मिलती रही थी. यह सब आध्यात्मिक गतिविधियां एवं सेवा कार्य 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज एवं परम पूज्य संत श्री डॉ.संतोष देव जी महाराज के अथक प्रयास व मार्गदर्शन में चल रहे हैं.

29 नवंबर बुधवार को शाम 7:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है, पूर्व पालक मंत्री व भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष मा. प्रवीण भाऊ पोटे पाटील, मराठी पेपर संघ अध्यक्ष व राजस्थान समाज अध्यक्ष, मंडल पेपर संपादक श्री अनिल अग्रवाल, समाज सेवक श्री चंद्रकुमार जाजोदिया लप्पी भैया एवं कई प्रतिष्ठित मानुभावों को आमंत्रित किया गया है, इस अवसर पर जरूरतमंदों में शिवधारा रोटी प्रसाद वितरण के साथ-साथ, प्रसाद वितरण होगा. उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं सतगुरु देव भगवान जी की आशीर्वाद प्राप्त करें ऐसा निवेदन शिवधारा परिवार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button