अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिवदुर्गा संवाद दौरा सफल, कायंदे ने किया संवाद

अमरावती/दि.29- शिवसेना शिंदे गट की विधान परिषद सदस्य मनीषा कायंदे, शुभांगी नांदगांवकर ने गुरूवार को यहां दस्तूर नगर गली नं. 2 स्थित सिंधी समाज भवन में शिव दुर्गा संवाद दौरा कार्यक्रम लिया. शिवसेना महिला पदाधिकारियों से संवाद किया. नानकराम नेभनानी के नेतृत्व मेें आयोजित संवाद दौरा मेें शिवसेना महिला पदाधिकारी अरूणा इंगोले, रेखा खारोडे, माया देशमुख, कोमल बद्रे, रश्मी तायडे, ्ऋंदा मुक्तेवार, शारदा पेंदाम सहित बडी संख्या में महिला पदाधिकारी उपस्थित थी.

Back to top button