
दर्यापुर/दि.24-तहसील के शिवर से हिंगणी मिर्जापुर और शिवर से धामोडी इस मार्ग की दुर्दशा हुई है. इस मार्ग से वाहन चलाना तो दूर लोगों को पैदल चलना भी कठिन हो गया है. खस्ताहाल मार्ग के कारण यहां पर हादसे भी हो रहे है. ग्रामवासियों तथा वाहनचालकों को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द शिवर-हिंगणी-धामोडी मार्ग का डामरीकरण किया जाए, इस आशय का ज्ञापन वंचित बहुजन आघाडी ने 22 अप्रैल को उप अभियंता, जिला परिषद लोकनिर्माण विभाग दर्यापुर को सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया कि, दर्यापुर तहसील के सडकों की दयनीय अवस्था हो गई हे. स्कूली छात्र, गर्भवति महिलाएं, तथा किसानों को इस मार्ग से आना-जाना करना तकलीफदायक हो गया है. तथा दुपहिया, तिपहिया व फोर विलर चलाना कठिन हो गया है. इतनाही नहीं तो इस मार्ग पर हादसे बढ रहे है. बारिश के पूर्व इस मार्ग की मरम्मत कर डामरीकरण किया जाए, यह मांग उप अभियंता से की गई. जिसके बाद उप अभियंता ने एक सप्ताह में सडक का निर्माण कार्य जल्द ही करेंगे, ऐसा कहा. तथा मेरे पास धारणी का चार्ज होने से जल्द ही संगठन के पदाधिकारियों से भेंट करने कर चर्चा करने का आश्वासन दिया. वंचित बहुजन आघाडी के जिला अध्यक्ष संजय चौरपगार के नेतृत्व में ज्ञापन देते समय सुरेंद्र तायडे तालुका अध्यक्ष वंचित बहुजन आघाडी, मनोज जामनिक, प्रभाकर चोरपगार, देवानंद धांदे, राजूभाऊ कोल्हे, रोशन डोंगरे, अमर डोंगरे, सागर डोंगरे, श्रीकृष्ण डोंगरे, ईश्वरदास डोंगरे, योगेश डोंगरे, अभिषेक खडे, भावेश डोंगरे, सतीश डोंगरे व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.