शिवेसना (उबाठा) ने सौंपा मुख्य अभियंता को ज्ञापन
धारणी/दि.20– शहर के कई इलाकों में सहायक अभियंता प्रफुल्ल चितोडे व्दारा बिना कारण ही नागरिकों, किसानों व व्यापारियों को परेशान किया जाता है. जिसके चलते सहायक अभियंता को तुरंत कार्य से निलंबित करने की मांग शिवसेना (उबाठा) व्दारा उपकार्यकारी अभियंता मरावि धारणी से की गई.
निवेदन में संगठन की ओर से कहा गया कि शहर के 11 के व्ही. व विठ्ठल मंदिर के पास (हौसिंग सोसायटी) बिना अनुमती के काम करते हुए लाईन बंद कर दी गई थी. जिसके कारण नागरिकों व किसानों को बिना कारण ही परेशानी उठाना पडा व आर्थिक नुकसान झेलना पडा था. सौंपे गए निवेदन में 30 जनवरी तक संबंधित सहायक अभियंता चितोडे पर निलंबन की कार्रवाई व ठेकेदार पर मामला दर्ज करते हुए लायसेंस रद्द करने की मांग की गई. वही मांग पुरी न होने पर ताला ठोको आंदोलन व धारणी उपविभागीय कार्यालय के सामने पुतला दहन करने की चेतावनी इस समय दी गई. धारणी तहसील प्रमुख शैलेन्द्र मालवीय के नेतृत्व में सौंपे गए निवेदन देते समय शकील कुरैशी, दयाराम सोनी, दिनेश धनेवार, अफजल मेमन सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे.