छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘शिवगर्जना’ महानाट्य अमरावती में
सायंसकोर मैदान पर होगा आयोजन
* तीन दिवसीय यह महानाट्य नि:शुल्क रहेगा
* पत्रकार परिषद में जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 20- छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वे राज्याभिषेक वर्ष निमित्त आगामी 24 से 26 मई की कालावधि में तीन दिवसीय ‘शिवगर्जना’ महानाट्य का आयोजन जि.प. माध्यमिक शाला सायंसकोर मैदान पर किया गया है, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने आज पत्रकार परिषद में दी. उन्होंने कहा कि, इस महानाट्य की तिथि अभी तय नहीं हुई है. यदि 24 मई से इसका आयोजन नहीं हुआ तो आगामी माह 4 जून से तीन दिवसीय आयोजन रहेगा.
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘शिवगर्जना’ महानाट्य उनके 350 वे राज्याभिषेक वर्ष निमित्त आयोजित किया गया है. राज्य सरकार की तरफ से राज्य के प्रत्येक जिले में इस महानाट्य का आयोजन किया जानेवाला है. अमरावती के सायंसकोर मैदान पर आयोजित तीन दिवशीय यह महानाट्य सभी के लिए नि:शुल्क रहनेवाला है. छत्रपति शिवाजी महाराज के कार्यो की जानकारी आम लोगों को मिलने के लिए तीन प्रयोग का आयोजन एक ही स्थान पर तीन दिन होनेवाला है. तीन दिवसीय इस आयोजन के लिए विविध प्रशासकीय अधिकारियों सहित अशासकीय सदस्यों की समिति गठित की गई है. 10 हजार शिवप्रेमियों के लिए इस महानाट्य का नियोजन किया जानेवाला है. इसके लिए वाहनों के पार्किंग, आपदा व्यवस्थापन, सडको के मार्ग, बैठक सुविधा, जनजागृति आदि विषय पर चर्चा व नियोजन किया गया है. जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि, अब तक इस महानाट्य के संपूर्ण देश में हिंदी और मराठी भाषा में 110 प्रयोग सफल रुप से हुए है. देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रमुख उपस्थिति में भी यह महानाट्य प्रस्तुत हुआ है. इस महानाट्य में 250 कलाकारो सहित हाथी, अश्व, उंट, बैलगाडी का प्रत्यक्ष इस्तेमाल किया जानेवाला है. 140 फूट लंबा और 60 फूट उंचा इस महानाट्य के लिए मंच रहेगा. शिवराज्याभिषेक समारोह के अवसर पर जोरदार आतिषबाजी भी होगी. साथ ही लोकनृत्य व लोककला भी प्रस्तुत की जाएगी. इस महानाट्य की निर्माता रेणू यादव और दिग्दर्शन संदीप यादव ने किया है. 12 वें शतक से शिवजन्म तक और शिवजन्म से लेकर शिवराज्याभिषेक तक पूर्ण इतिहास इस महानाट्य में प्रस्तुत किया जानेवाला है. पत्रकार परिषद में उपजिलाधिकारी अविनाश भटकर, नीलेश खटके सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.