बडनेरा/प्रतिनिधि दि.३१ – हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती संपूर्ण देशभर में क्रीडा दिवस के रुप में मनाई जाती है. बडनेरा स्थित नारायणराव राणा महाविद्यालय में क्रीडा दिवस के उपलक्ष्य में शिवकालीन लाठी-काठी स्पर्धा का आयोजन क्रीडा व युवक सेवा संचनालय महाराष्ट्र राज्य, उपसंचालक क्रीडा व युवक सेवा अमरावती विभाग, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती, डिस्ट्रीक म्यूचर कराटे-डो एसोसिएशन व नारायणराव राणा महाविद्यालय बडनेरा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. वैराले ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. ओमप्रकाश मुंदे, प्रा. पूजा गुल्हाने, प्रा. धांदे उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ. वैराले ने कार्यक्रम के दौरान छात्रों को खेलों के महत्व को बताया और मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि आज देश को मेजर ध्यानचंद जैसे खिलाडियों की आवश्यकता है.
लाठी-काठी स्पर्धा में 150 स्पर्धकों ने सहभाग लिया और प्रदर्शन किया. स्पर्धा के विजेताओं को स्वर्ण, रजत, कास्य पदक तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए. कार्यक्रम का संचालन आयोजक प्रा. खुशाल अलसपुरे ने किया. स्पर्धा में डॉ. सोनल रंगारी, संघरक्षक बडगे, श्रीकांत शिंदे, यश काटगले, पियुष खंडारे ने एम्पायर के रुप में काम किया. इस अवसर पर प्रा. संगीता भांगडिया, प्रा. संतोष बनसोड, प्रा. डॉ. कल्पना मेहरे, प्रा. डॉ. सचिन होले, प्रा. सतीश खोडे, प्रा. मनीष भंडागे, प्रा. डॉ. श्रीकांत माहुलकर, प्रा. इंगोले, प्रा. डॉ. भालेराव, रवि आठवले, गोमती मायलकर के साथ सभी छात्र व अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे.