उज्जैन के पं. शिव गुरूजी शर्मा का प्रभावी विवेचन
अमरावती/ दि. 11- गजानन महाराज प्रकट दिन उत्सव अंतर्गत वकील लाइन स्थित मंदिर क्षेत्र में आयोजित शिव महापुराण कथा परवान चढी है. उज्जैन से पधारे पूज्य कथा प्रवक्ता का विवेचन शिव भक्तों को बडा पंसद आ रहा है एवं प्रभावित कर रहा है. शुक्रवार को शिव-पार्वती विवाह की कथा बहुत ही सुंदर अंदाज में व्यक्त की गई. उपस्थित सैकडों भाविक बडे आनंदित हुए. शिव-पार्वती की सजीव झांकी एवं गाजे बाजे से बारात निकाली गई. बारात में ‘शिवजी ब्याहने चले…’ जैसे प्रसिध्द भक्ति गीतों पर भाविक थिरक उठे थे. देर तक आनंद उत्साह चलता रहा. शिव का वेश मयूर गुल्हाने और पार्वती ऋतुजा गुल्हाने ने धारण किया. सभी को यह जोडी बडी लुभावनी लगी.
शिवपुराण का सर्वत्र क्रेज चल रहा है. अगले सप्ताह महाशिवरात्रि का पावन और शिव भक्तों का सर्वाधिक पसंदीदा पर्व भी है. जिससे वकील लाइन में पूज्य शिव गुरूजी को सुनने अमरावती और आसपास के भोले के भक्त उमडे हैं. गुरूजी के मुखारविंद से महाकाल की आरती सभी को मुग्ध कर रही है. ‘काल के विकराल की, करो रे मंगल आरती, बाबा महाकाल की, शंभू दीनदयाल की, करो रे मंगल आरती’ ने अधिकांश श्रध्दालुओं को रोमांचित कर डाला है. सभी के मुख पर यही उच्चारण नजर आ रहा है. ऐसे ही पूज्य कथा प्रवक्ता ने शिवभक्त के लिए माथे पर त्रिकुंड, गले में रूद्राक्ष और भस्म का महत्व विषद किया. उन्होंने कहा कि शिवभक्त को हवा में ही अंगुली घुमाकर त्रिकुंड लगा लेना चाहिए. ऐसे ही रूद्राक्ष का तो बहुत ही महात्म है.
आयोजन को सफल सार्थक करने सर्वश्री जयंतराव दलाल, नीतेश चव्हाण, सुरेश चव्हाण, नरेश चव्हाण, दीपक घुटे, किरण घुटे, सागर देशमुख, वैभव दलाल, विक्की दलाल, नीलेश बिजवे, हेमंत डागा, धीरज ठाकुर, विवेक चुटके, मनीष पिंपले, राजू गायकवाड, विजय राजगुरे, महेश अवघड आदि सहित बडी संख्या में स्त्री-पुरूष श्रध्दालु जुटे हैं.
परसों भव्य शोभायात्रा
गांधी चौक, गजानन महाराज मंदिर से परसों 13 फरवरी को प्रकट दिवस उपलक्ष्य परंपरा अनुसार भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. गाजे-बाजे, रथ, पालखी, घोडे, दिंडी सहित शोभायात्रा में गजानन महाराज की प्रतिमा एवं पूज्य कथा प्रवक्ता भी होंगे. यह शोभायात्रा गांधी चौक से अंबादेवी, अंबागेट, भाजीबाजार, सराफा, शक्करसाथ, जवाहर गेट, प्रभात चौक, सरोज चौक, राजकमल होते हुए गांधी चौक पर परिपूर्ण होगी.