शिवकृपा हाईस्कूल का 100% रिजल्ट

श्रुति चिंचोलकर शाला में अव्वल

अमरावती / दि. 15- ज्ञानदीप कर्मचारी शिक्षण वेलफेयर संस्था संचालित शिवकृपा हाईस्कूूल जलाराम नगर का कक्षा 10 वीं का रिजल्ट शानदार रहा. सभी विद्याथी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए. श्रुति विजय चिंचोलकर ने 86.40%, मंथन प्रशांत कस्तुरकर ने 85.40% अंक, प्रथम पंकज पेठे और ओम दीपक करवा ने 84% अंक प्राप्त किए. संस्था की प्रबंधन समिति ने मेरिट विद्यार्थियों और अभिभावकों का अभिनंदन किया. वहीं सभी उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को उज्जवल भविष्य की बधाई शुभकामनाएं दी. मुख्याध्यापक प्रदीप नानोटे और सभी अध्यापकों ने शाला के उत्कृष्ट रिजल्ट पर आनंद व्यक्त किया. उनमें प्रवीण बैतूले, अर्चना चौधरी, सुनील कापसे, सरिता मुरादे, राजू ढिगवार, प्रफुल्ल पवार, शामल शेंदुरकर, संतोष डवले, गजानन तुपटकर, सुभाष बनसोड, सरला शिंदे का समावेश हैं.

 

Back to top button